?वायु की ८० प्रकार की शिकायतें होती हैं और इन्हें ठीक करने में बहुत सारे उपाय विफल हो जाते हैं । एक बढ़िया उपाय मिला है, वह विफल नहीं हुआ । मैंने आजमाया है ।
?१०० ग्राम धनिया-चूर्ण, १०० ग्राम हरड़ चूर्ण तथा ५० ग्राम मिश्री का चूर्ण मिला के रख दो । ५-६ ग्राम मिश्रण सुबह-शाम खाली पेट गुनगुने पानी से लो तो ८० प्रकार की वायु-संबंधी बीमारियाँ नष्ट हो जायेंगी