धर्मेन्द्र नाथ, पिछले कई वर्षो से समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इस दौरान शहर और गाँव के लोगों से मिलने का अवसर मिला, मैंने पाया कि प्रायः घर में कोई न कोई बीमार है, जिसमे मेरा घर भी शामिल था। कारण समझने में कोई देरी नहीं हुई, ये सब लाइफस्टाइल के वजह से थी, हमने पाया पैसे कामने होड़ मे अपना स्वास्थ खो दिया, फिर उसी स्वास्थ को पाने के लिए कमाये हुआ पैसे को मात्र 50 दिन मे खर्च कर दिए, अब उनके पास न पैसा है न जिन्दगी। हमें 1918 में डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी द्वारा डीआईपी डाइट जो बुद्धिमान और अनुशासित लोगों का आहार है। उसके बारे में पता चला, उसे लोगो को बताने लगा, जिसका कुछ लोगों को अच्छा, कुछ लोगों को बहुत हीं अच्छा प्रभाव पड़ा। 2021 में मैंने लोकहित फाउंडेशन के तहत स्वास्थ्य क्रांति, एक नॉट-फॉर-प्रॉफिट संस्था है, शुरू कि जो एजुकेशन प्लेटफॉर्म है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाकर जीवनशैली से जुडी सभी बीमारियों को ख़ुद हीं ठीक कर लें, है।